घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के नेतृत्व मे पुलिस व पीएसी की टीम ने विसुंधरी तथा पेढ़ के जंगलो में शुक्रवार को कांबिंग की। एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि, एसपी के निर्देश पर घोरावल क्षेत्र के इन गांवो के जंगल में चौकी इंचार्ज घोरावल के साथ कॉम्बिग की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हर संभव समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि, वे भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करें। इलाके में दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जाए। पुलिस को भी जनता की समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। काम्बिंग में चौकी इंचार्ज घोरावल शिव कुमार सिंह समेत पुलिस फोर्स व पीएसी रही।
घोरावल पुलिस व पीएसी ने विसुंधरी व पेढ़ के जंगलों में की काम्बिंग
घोरावल पुलिस व पीएसी ने विसुंधरी व पेढ़ के जंगलों में की काम्बिंग
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए समस्याओं के निराकरण का दिया गया भरोसा।