जानलेवा हमला मामले में दो आरोपियों को थाना गदपुरी पुलिस ने किया गिरफतार
आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं गाड़ी ब्रेजा बरामद भेजें जेल
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में गदपुरी थाना पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में शामिल दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गदपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के अनुसार गांव यादूपुर के रहने वाले प्रेमचंद ने अपनी दी शिकायत में बताया कि 30 दिसंबर को उसके पास फोन आया था कि उसका भाई रंजीत और पिता चमनलाल महेशपुर और यादूपुर के बीच में लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंचकर देखा कि उसका भाई रणजीत और पिता चमनलाल लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़े हुए हैं। उसके भाई रणजीत के पैर में गोली लगी थी। वह राहगीरों की मदद से दोनों को लेकर जिला नागरिक अस्पताल गए। रास्ते में उसके पिता ने बताया कि वह बाइक से दवाई लेकर आ रहे थे। रास्ते में गांव अल्लिका के नजदीक एक गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया। उक्त गाड़ी की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। गाड़ी में से उसकी बुआ का लड़का अरुण व तरुण और गंगाराम के साथ चार-पांच व्यक्ति उतरे। आरोपितों के हाथ में कुल्हाड़ी, राड और हथौड़ा थे, उन्होंने उनपर हमला कर दिया। आरोपित तरुण ने बंदूक निकालकर रणजीत के पैर में गोली मार दी। आरोपित दोनों को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई।प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले में थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी धतीर की जाँच इकाई ने दिनांक 19 फरवरी 2024 को वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम देना बतलाया।आरोपियों को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा,एक पिस्टल, दो रोन्द तथा डंडा बरामद किया गया। आरोपीयों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।