लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क 

Share
लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क
लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की
भदोही। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। जहां पर उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने नगर के चौरी रोड बाज़ार सरदार खां, घमहापुर, आलमपुर, रामसहायपुर आदि मोहल्लों में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत जनता के घर-घर जाकर संपर्क किया। श्री त्रिपाठी द्वारा लोगों से बताया कि कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार द्वारा देश के गरीबों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एक ऐसी योजना है। जिसके द्वारा देश के गरीबों के सिर पर पक्का छत मुहैया कराए जाने का काम किया है। अभी तक इस तरह की योजना का किसी भी सरकार में चालू नहीं किया गया था। कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीबों को घरेलू गैस का कनेक्शन दिया गया। जो माता-बहने लकड़ी और उपली पर धुएं में खाना बनाती थी। आज उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस का कनेक्शन लेकर वह बगैर धुआं के गैस पर खाना बना रही है।‌ गरीब पात्र गृहस्थी को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। कहा कि सरकार द्वारा ऐसी तमाम योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही है। जिससे देश की गरीब जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
इस मौके पर विनीत बरनवाल, ओम सिंह, राजीव मोदनवाल, मोहम्मद अली सिद्दीकी, अमजद खां, अंजली मौर्य, रामनरेश चौहान, इरशाद अंसारी, अफजल खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *