फरीदाबाँगर गांव के प्लांटेशन में लगी आग
ऊंचागांव । विकासखंड क्षेत्र के फरीदाबाँगर गांव में प्लांटेंशन में आग लग गई। आग इतनी विकराल हो गई कि आग बुझाने में किसान व वन कर्मियों को समस्या का सामना करना पड़ा है।
बृहस्पतिवार को फरीदाबाँगर गांव के जंगल मेंं आग लगने पर वन विभाग के पेड़ पौधे सहित झाड़ झंखाड़ धू- धूकर जल रहे हैं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं। आग वन क्षेत्र के सौ मीटर के दायरे में फैल गई है। आग लगने से जंगल की जड़ी-बूटियां भी जल रही हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद कुमार भारती के नेतृत्व में वन कर्मी पानी के टैंकर मंगवाया और उसके फव्वारे की सहायता से आग को काबू पाया। स्थानीय किसानों ने बताया कि हर वर्ष गर्मी आने पर आग की घटनाएं होती हैं। जिसमें लाखों रुपये की वन संपदा नष्ट हो जाती है। वन विभाग के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं होते। वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार भारती का कहना है कि प्लांटेशन के समीप किसान के खेत में आग लग गई थी। हवा के कारण किसान के खेत से आग प्लांटेशन तक पहुंच गई थी।