नवानगर में हुआ फाइनल मैच का हुआ आयोजन 

Share
नवानगर में हुआ फाइनल मैच का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर ,स्थानीय तहसील क्षेत्र के ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंड्री एकेडमी बंशीबाजार के सौजन्य से न्यू फ्रेंड्स क्लब नवानगर के तत्वाधान में फुटबॉल मैच फाइनल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक और निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव के रूप में फिता काट कर मैच का आगाज किया जिलाध्यक्ष का ढोल नगाड़ों को बजा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया बताते चले कि आज कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता और मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले हाफ में कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता पर मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई ने एक गोल करके सबको चौका दिया इस गोल के होते ही दर्शकों में हूटिंग सुरु हो गई मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई के गोलकी जैसे चाइना गेट हो गोल कीपर चीते की तरह बाल पर झपटते देखकर हर कोई तारीफ करता दिखा दूसरे हाफ में कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता की टीम ने मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई पर एक गोल करके खेल को बराबर पर ला दिया लेकिन खेल को फिर पंद्रह मिनट के लिए  बढ़ा दिया गया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सका इसके बाद पेनल्टी शूट आउट किया गया जिसमे कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकाता टीम को बिजई घोषित किया गया जिसमें इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा भाईचारा पेश किया इस दौरान देवेंद्र नाथ सिंह मैनेजर ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतेंद्र राजभर ग्राम प्रधान नितेश कुमार कर्नल राम नारायण यादव मंटू सिंह अजीत कुमार राजू रावत सोनू उर्फ रफीक इरशाद अहमद राहुल गुप्ता सनोज कुमार आशू यादव सोनू गुप्ता आई टी सेल भाजपा जिला पंचायत सदस्य रामविलास ग्राम प्रधान चांडी राजेश राजभर ग्राम प्रधान बघुड़ी राजेश वर्मा विजय यादव पूर्व प्रधान नवानगर भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर बाइस संतोष चौरसिया मण्डल अध्यक्ष शोभन राजभर पूर्व प्रधान देवनाथ यादव से मौजूद रहे कॉमेंटेटर की भूमिका में दीनबंधु राजभर और संदीप यादव रेफरी की भूमिका में नूरुद्दीन अंसारी और रशीद अंसारी आशु यादव की भूमिका अहम रही इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए करीब बारह हजार दर्शक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *