कृषकों को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली

Share
कृषकों को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार व बाहर किया गया संजीव प्रसारण
भदोही। कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में ‘संकल्प की सिद्धि’ लखनऊ में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में एवं बाहर सूचना विभाग के बड़ी एलइडी वैन पर किया गया।
इस योजना के तहत एक अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निशुल्क हुई सिंचाई खुशहाली घर आई। कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में संकल्प की सिद्धि। जो कहा वह कर दिखाया। डबल इंजन की सरकार ने वादा निभाया। मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्पश्चात डीएम विशाल सिंह ने उपस्थित कृषकों के सम्मुख अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अप्रैल 2023 से निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों का विद्युत आपूर्ति बिल पूरा माफ करते हुए किसी से नहीं लिया जाएगा। जिस पर उपस्थित कृषकों ने करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्विनी कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार
आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *