छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित
जहांगीराबाद। नगर के अहार रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पांच के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार, विद्यालय के कोषाध्यक्ष पवन वार्ष्णेय, विद्यालय के व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रसाद, समिति के सदस्य विजय कुमार, नीरज वार्ष्णेय व समाजसेवी डाॅ नीरज अग्रवाल, प्रह्लाद स्वरुप सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शिशौदिया, सत्यानंद सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या पुष्पलता व विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन करके कार्यक्रम प्रारंभ कराया। कक्षा चार व पांच के सभी छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ-साथ भजन “राम आएंगे”, “दुनिया मे फिर से हम भगवा लहराएगे” पर मनोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों व आगंतुक बन्धुओं के साथ-साथ सभी शिक्षक भी भाव विभोर हो गये। विद्यालय समिति के सदस्य विजय कुमार व नीरज वार्ष्णेय ने विदाई समारोह के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन से भाव विभोर कर दिया। व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को अपने भविष्य निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य योगेश सिसौदिया ने सभी छात्र छात्राओं को लगातार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी आगंतुक बन्धुओं, बाल शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारीयों, कार्यक्रम का स्वरूप तैयार करने वाली आचार्या अलका जिंदल, रिंकू, कार्यक्रम के संचालनकर्त्ता गीतू व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।