प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल 

Share
प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल
आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर पहल टुडे
पांच दिन पहले सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पंदह अस्पताल में नर्स द्वारा कैथौली गांव निवासी प्रसूता की प्रसव कराने के बाद ,मऊ में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह पहुंच जमकर बवाल काटा तथा नर्स रेनू राय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की मृतिका के पिता ने उक्त नर्स के खिलाफ सिकन्दरपुर थाने पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विगत 7 फरवरी को 11 बजे रात्रि को रेखा 25 वर्ष पत्नी योगेंद्र प्रसाद को प्रसव पीड़ा हुई जिस पर तत्काल उसे निजी साधन से पीएचसी पंदह ले जाया गया जहां पर नर्स द्वारा  की मांग की गई नर्स ने बताया कि अस्पताल में सरकारी दवा उपलब्ध नहीं है मैं खरीद कर रखी हूं, जिस पर परिजनों द्वारा तत्काल सात हजार नगद उसे दे दिया गया इस दौरान तीन बजे रात्रि को दाई भी आ गई तथा पांच बजे प्रसूता को नॉर्मल डिलीवरी हुआ परंतु उसका ब्लड नहीं रुक रहा था जिस पर नर्स द्वारा कपड़ा लगाकर उसे रोका गया परंतु ब्लड निकलता रहा सुबह दस बजे जब डॉक्टर आए तो उन्होंने बीपी चेक किया तथा दोपहर को तीन बजे के आसपास उसे रेफर कर दिया परिजनों का आरोप है कि तीन हजार रूपए बकाया के लिए नर्स द्वारा प्रसुता को रेफर करने में देरी की गई देरी से बलिया पहुंचने पर आधे घंटे बाद ही खून जांच कर  तुरंत वहां से भी रेफर कर दिया गया वही मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में उसे इलाज हेतु परिजनों द्वारा ले जाया गया, जहां पर एक दिन बाद 9 फरवरी को उसकी मौत हो गई परिजनों ने शासन प्रशासन से उक्त नर्स व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है इस संबंध में थाना प्रभारी सिकन्दरपुर दिनेश पाठक ने बताया है कि मृतका के पिता द्वारा तहरीर दी गई है पांच दिन पहले हुई है अगर इस समय बताया गया होता है तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया होता है प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित विभाग से सामान्य स्थापित कर जांच टीम बनाकर मामले की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्दह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर मंजीत आनंद ने बताया की हमे लिखित में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ है हमे इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी अगर कोई भी दोसी पाया जाता है उसे दंडित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *