मुख्य गेट का ताला तोड़कर चरण घटना को दिया एग्जाम।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
पाली। भरखनी के ब्लाक संसाधन के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अनजाम दे डाला। चोरी की पूरी घटना केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो अज्ञात युवक चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है। चोर यहां से एक इनवर्टर व दो बैटरी चुरा ले गए हैं। कार्यालय के सहायक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश में जुटी है।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर सहायक के पद पर तैनात सौरभ बाजपेई ने बताया कि नवंबर माह में संसाधन केंद्र पर सूचना एवं संचार प्रद्योगिकी प्रयोगशाला बनाई गई थी। जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम, एलईडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, दो सीसीटीवी कैमरे, इनवर्टर और दो बैटरी लगाई गई थी। सहायक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे कार्यालय पहुंचा तो गेट व लैब के कमरे का ताला टूटा मिला। लैब के कमरे से इनवर्टर और दो बैटरी गायब थी। लैब में लगा सीसीटीवी चेक करने पर दो अज्ञात चोर पूरी घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। बताया चोर गुरुवार की रात नौ बजे के करीब लैब में मुख्य गेट का ताला तोड़कर दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार को अवकाश के चलते कार्यालय बंद रहा। शनिवार को जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। प्रभारी निरीक्षक एके राय ने बताया घटना संज्ञान में है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।