घोरावल, सोनभद्र। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को गुप्त काशी शिवद्वार धाम में काफी संख्या में भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की। पूरा मंदिर परिसर आस्था का केंद्र बना रहा और हर हर महादेव और जय माता दी के नारे से आसपास का वातावरण गूंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मंदिर पर आयोजित मेले का बच्चे, युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने आनंद उठाया। गुप्तकाशी शिवद्वार धाम पर महाशिवरात्रि के दिन पूजन व मेला व्यवस्था को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर आपदा मित्र व आपदा सखी ने मेला को सफल बनाने का कार्य किया। आपदा मित्र ने मेला में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन पूजन करने में सहयोग दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर आपदा मित्र को ड्यूटी पर लगाया गया, जिनका अच्छा सहयोग रहा। आपदा मित्र दीपक कुमार मोदनवाल, शैलेश यादव, अमित कुमार, दीपक गिरी, संदीप कुमार मौर्य, अनुराग सिंह, रामसागर, आपदा सखी सुनीता मौर्य पूजा कुमारी खुशी मोदनवाल मौजूद रहे।
गुप्तकाशी शिवद्वार धाम में भक्त जनों ने की भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना
गुप्तकाशी शिवद्वार धाम में भक्त जनों ने की भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना
हर हर महादेव एवं जय माता पार्वती के नारे से गूंजायमान हो उठा आसपास का वातावरण