संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का पंखे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Share

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का पंखे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव

गाज़ीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चवरा गांव में सोमवार की देर शाम एक विवाहिता की पंखे के लिए लगे कुंडी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले से गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने बताया की घटना के समय परिजन काम पर गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चवरा गांव निवासी मंजीत राजभर की पत्नी संगीता राजभर उम्र 25 वर्ष का घर में पंखे के लगे कुंडी के सहारे शव लटका हुआ मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि परिजन खेत में गए हुए थे ।सूचना पर जब पहुंचे तो आनन फानन में इलाज के लिए ले गए जहां रास्ते में मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिहरा गांव में मृतका संगीता राजभर का मायका था।घटना की जानकारी मिलते ही मायका पक्ष के दर्जनों लोग पहुंच गए।लोगों ने बीते वर्ष 28 नवंबर को मंजीत राजभर से शादी हुई थी । मायका पक्ष के ग्रामीणों ने बताया पंचायत के बाद संगीता राजभर को ससुराल पक्ष के लोग चवरा लेकर आए थे।जबकि संगीता ने बच्चा हो जाने के बाद ससुराल जाने के लिए कहीं थी।इस संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि मायके पक्ष के द्वारा तहरीर के आधार शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *