अधिकारियों के निर्देश के बाद भी क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत नहीं
पंकज मिश्र
महाराजगंज तराई (बलरामपुर)/ पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश व बाढ़ के चलते तराई क्षेत्र के कई गांव का संपर्क मार्ग कट गया है। खरझार नाले के दोनों तरफ बना तटबंध रेन कट की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त तटबंध का बीते दिनों उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह व तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार ने निरीक्षण करके बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जल्द ही क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत का कार्य करा लिया जाये। निर्देशों के बाद भी बाढ़ खंड विभाग के कानों तक जू नहीं रेंगा और समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत न होने से तटबंध के अस्तित्व पर खतरा मड़राने लगा है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव महेंद्र तिवारी उमेश कुमार यादव आदि लोगों ने बताया कि तटबंध मरम्मत कार्य करवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर देखने तक नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बेला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने बताया कि गांव के बगल में राप्ती नदी बहती है। जिससे ग्राम पंचायत बेला हर साल प्रभावित होता है। इस वर्ष नदी की कटान बेला गांव की तरफ तेजी से कर रही है। बीते दिनों तहसीलदार तुलसीपुर ने कटान स्थल का निरीक्षण किया था और साथ ही बाढ़ खंड को कटान रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का निर्देश भी दिया था। लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कोई भी ठोस कदम कटान रोकने के लिए नहीं किया गया है। समय रहते अगर कटान रोकने का कार्य नहीं किया गया तो राप्ती नदी बेला गांव को अपने आगोश में ले लेगी। उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ खंड के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। जल्द ही क्षतिग्रस्त तटबंध व कटान रोकने का कार्य कराया जायेगा।