सभासदों ने किया वहिष्कार नगरपालिका की वोर्ड मीटिंग का

Share
सभासदों ने किया वहिष्कार नगरपालिका की वोर्ड मीटिंग का।
डीके निगम
बुलंदशहर। नगरपालिका बुलंदशहर में शनिवार को बोर्ड मीटिंग का समय होते ही वार्ड के सभी सभासदों ने पालिका का पूर्ण रूप से सीवर लाइन जल निगम दुआरा हैंडओवर किये जाने के विषय मे एवम सभी सभासदो को कोई जानकारी पिछले बोर्ड  में नही बताई गई और पालिका के दुआरा ही सीवर लाइन को हैंडओवर कर दिया जाता है। जबकि पिछले बोर्ड में सभी सभासदो दुआरा नाराजगी जताई गई थी किन्तु शनिवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में सभासदो ने किसी अन्य बिन्दु को न लेकर सीवर हैंडओवर के प्रस्ताव पर नाराजगी जताते हुए बोर्ड को भंग कर दिया एवम बताया कि जब सभी कार्य नगरपालिका अपनी सहमति से कर रही है तो इस बीच बोर्ड का क्या फायदा आम जनता को क्षेत्र की जनता सभासदो पर तरह तरह के आरोप लगा रही है पालिका की मनमर्जी के कारण सभी सभासद परेशान है । वोर्ड में पालिका को यह भी बताया गया है कि जब तक सीवर कार्य पूर्ण रूप से नही किया जाता वोर्ड को बर्खास्त ही रखा जाएगा। इस बीच एक भी सभासद बोर्ड में रुखने को तैयार नही था ।आपको बता दे कि अधिशासी अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार की बुलंदशहर नगरपालिका में  पहली बोर्ड मीटिंग थी उनके काफी समझाने के बाद भी बोर्ड ने किया बात को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *