चुनावी बांड की जानकारी न देने पर कांग्रेस ने आज एसबीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी।
कन्नौज। कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एसबीआई को चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजिनक करने के निर्देश देने की मांग उठायी इसके साथ। जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा के चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक मानते हुए राजनैतिक दलों से इस योजना के तहत मिले चंदे का खुलासा करने का निर्देश दिया था। एसबीआई को चुनावी चंदे की पूर्ण जानकारी 6 मार्च से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। चुनाव में कालेधन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का पूरे देश में व्यापक स्वागत हुआ। लेकिन भाजपा के सभी चुनावी बांड का स्टेट बैंकों ने खुलासा नहीं किया है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग करते हुये कहा की चंदे की जानकारी का सार्वजनिक खुलासा कराने का निर्देश भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को देने की कृपा करें। इस मौके पर विजय मिश्रा, रमेश चंद्र सविता, विनय त्रिपाठी, रमाशंकर राठौर, सरोज प्रकाश, राकेश कुमार त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, सलीम, एहसान उल हक, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर फिदा हुसैन, अविनाश दुबे, आदि लोग मौजूद रहे