” संत रविदास घाट पर हुई सफाई “

Share
” संत रविदास घाट पर हुई सफाई “
संत रविदास जयंती व पीएम मोदी के आगमन के पूर्व ‘ एक घाट चलो चलें मोदी के साथ ‘ अभियान के क्रम में नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने सोमवार को नगवां स्थित संत रविदास घाट पर सफाई अभियान चलाया । इस दौरान संत रविदास व मां गंगा की आरती की गई । नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूकता की। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से घाट पर उपस्थित लोगों को गंगा में गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया गया । अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प लिया गया । अभियान के संयोजक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि संत रविदास का जीवन हमें स्वच्छता का संदेश देता है । ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है। जिसका अर्थ है कि अगर मन पवित्र है और जो अपना कार्य करते हुए, ईश्वर की भक्ति में तल्लीन रहते हैं उनके लिए उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। कहा कि संत रविदास के अनुसार कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है। व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं। संत रविदास जी सभी को एक समान भाव से रहने की शिक्षा देते थे। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार पी सी खेदर ने कहा कि स्वच्छता को संस्कार में शामिल करना होगा। जनसहभागिता से गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखना हमारा लक्ष्य है।। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार पी सी खेदर और उनके जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *