चैयरमैन ने स्वास्थय केन्द्र की सुविधाओं का किया निरीक्षण
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला,
चैयरमैन ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान दर्जनों लोग भी मौजूद रहे।
गुरूवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का निरीक्षण करने के लिये पंहुचे, जंहा पर उन्होने स्वास्थय केन्द्र प्रभारी डॉक्टर रामबीर सिंह से पालिका स्तर पर होने वाली व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थय केन्द्र मे सेवाओं के बारें में चर्चा की, उन्होने स्वास्थय केन्द्र का पैदल भ्रमण की सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली। स्वास्थय केन्द्र में आने वाले मरीज और तीमारदारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि हमारे कस्बे के सरकारी अस्पताल में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पालिका की और से बनाये गए सुलभ शौचालयों की व्यवस्था को परखते हुए कर्मचारीयों को नियमित सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस दौरान आबिद, अमरीश बाबू, सहित कई लोग मौजूद रहे।