एक वर्ष में टूट गई लाखो की लागत से बनी सीसी सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवचरन डीह के मजरे फाजिलडीह में पंचायती राज विभाग से कराए गए सी सी रोड निर्माण कार्यों की एक वर्ष में ही पोल खुल गई है। कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही से लगभग तीन लाख की लागत से बनी सीसी सड़क महज एक वर्ष में टूट गई है।गांव के नवल कृष्ण मालवीय ने खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में मानक की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री से सीसी रोड का निर्माण ग्राम पंचायत निधि से कराया गया था। सीसी रोड गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण एक वर्ष भी नहीं चल सका। निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने से सड़क जगह-जगह टूटकर बिखर गई है। गांव में विकास कार्यों में भारी अनियमितता हो रही है। यहां निर्माण कार्यों में जमकर मानक की धज्जिया उड़ाईं गईं। ग्रामीणों ने जांच कर कार्यवाई की मांग खंड विकास अधिकारी से की है। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।