दिल्ली एसीपी के माध्यम से पीएमओ से दिया गया पत्र रिसीव कराकर: विधायक
जंतर-मंतर पर मौजूद एरिया की पुलिस लेकर चली गई थी एसीपी कार्यालय में
पीएमओ आफिस द्वारा प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा पत्र
भदोही। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग कालीन उद्योग की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठने के लिए पहुंचे। लेकिन इसके पहले वहां पर उस एरिया की पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने उनको धरने पर बैठने नहीं दिया। हालांकि उनकी बात को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुचवा दी। इस अवसर पर विधायक जाहिद बेग ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर एक मार्च को धरने पर बैठने का पहले से ही निर्णय लिया गया था। इसके बारे में दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेज दिया गया था। हालांकि उनके द्वारा यह कहा गया कि दिल्ली में धारा 144 लागू है। ऐसे में उन्होंने पांच लोगों के साथ धरने पर बैठने की इजाजत नहीं दी तो अकेले बैठने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जब जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरने पर बैठे तो पहले से वहां पर मौजूद उस एरिया की पुलिस मुझे एसीपी दिल्ली कार्यालय ले गई। जहां कार्यालय मे एसीपी अजय कुमार गुप्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री ऑफिस मे मेरे पत्रक को भेजकर रिसीव करवाया गया। विद्यालय ने बताया कि पत्रक प्राप्ति तक मैं एसीपी कार्यालय मे बैठा रहा। मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से बताया गया कि पत्र प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम की धारा 43बी में खंड एच को जोड़ा जाना कालीन उद्योग के लिए ठीक नहीं है। इसके कारण कालीन उद्योग तबाह हो जाएगा और इस उद्योग से जुड़ी बड़ी आबादी के बीच रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कालीन उद्योग से इस कानून को समाप्त करें। विधायक ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस कानून को कालीन उद्योग पर से समाप्त नहीं करती है तो 80 प्रतिशत निर्यातकों का करोबार बंद हो जाएगा। क्योंकि उस नियम का पालन निर्यातक नहीं कर पाएंगे।