बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।
731 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 70 लाख रुपये 02 मोबाइल व शराब तस्करी में प्रयुक्त टाटा 407 गाडी बरामद।
हापुड़
एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना बाबु गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार वह उनकी टीम के द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को चेकिंग के दौरान बालंद पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किए गए जो हरियाणा से टाटा 407 में भरकर बिहार राज्य में ले जा रहे थे टाटा 407 की तलाशी लेने पर 731 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 409 पेटी बोतल 30 पेटी अधे 292 पेटी पव्वौ कीमत करीब 7 लख रुपए की वह दो मोबाइल टाटा 407 जप्त की गई है अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिएगए