अराजक तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति, नेताओ में आक्रोश: डॉ धर्मवीर

Share
अराजक तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति, नेताओ में आक्रोश: डॉ धर्मवीर
सोनभद्र। जिले के धरोहर विजयगढ़ किले पर स्थित मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली के मूर्ति खंडित करने मामले में राजनीतिक प्रक्रिया आनी शुरू हो गई। बता दें कि, सोमवार दोपहर कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर के प्रतिमा तोड़े गए जिसकी सूचना होते ही जिला प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई प्रश्न उठ चुके हैं। इधर चुनाव का माहौल देखते हुए राजनेताओं में गर्मी शुरू हो गई। जिला प्रशासन आनन-फानन में मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए संबंधित के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने में जुट गया। सदर सिओ संजीव कटिहार ने बताया कि, सोमवार शाम संबंधित पुलिस फोर्स द्वारा मामले से अवगत कराया गया जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें जिन लोगों द्वारा मूर्ति खंडित कराया गया उनको चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।डाo धर्मवीर तिवारी ने मजिस्ट्रेट जांच कराने की उठाई मांग है।  कहा कि, विजयगढ़ किले पर हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। विजयगढ़ किला हम सबके लिए ऐतिहासिक धरोहर है। विशाल कावर यात्रा का केंद्र है। हिन्दु हनुमान जी की पूजा करने जाते है। इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने मजिस्ट्रेट जांच की मांग की और कहा कि, विजयगढ़ किले के ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा लगातार जिला प्रशासन से कराए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *