बलिया के नये वरिष्ठ कोषाधिकारी बने आनंद दूबे 

Share
बलिया के नये वरिष्ठ कोषाधिकारी बने आनंद दूबे
आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बलिया
ज़िले के नये वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने सोमवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण कर लिया। अंबेडकरनगर के मूल निवासी व 2013 बैच के पीसीएस अफ़सर श्री दूबे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में लेखाधिकारी पद से सेवा की शुरुआत की। इससे बाद प्रयागराज में लगभग पाँच वर्ष तक सेवारत रहे प्रयागराज में कोषाधिकारी के रूप में बेहतर कार्य से इनको विशेष पहचान मिली। वहाँ बेहतर सफ़ाई व कोषागार के शानदार सौंदर्यीकरण के लिए इनको काफ़ी सराहना मिली थी शुरू से ही मेधावी रहे आनंद दूबे नेट-जीआरएफ़ के साथ गेट परीक्षा में भी टॉपर रहे हैं इसके अलावा बीएचयू से बॉटनी से पीएचडी भी की है और अध्यापन कार्य में भी इनकी विशेष रुचि है बातचीत में श्री दूबे ने कहा कि पेंशनरों को पूरा सम्मान देना, ट्रेज़री से संबंधित कोई भी कार्य सुविधाजनक तरीक़े से कराना हमारी विशेष प्राथमिकता होगी कोषागार में कोई भी काम समयांतर्गत हो, इस पर विशेष ध्यान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *