शअबान की रात अल्लाह अपने बन्दों की गुनाहों को बख़्श देता है: हाफिज फहद अत्तारी

Share
शअबान की रात अल्लाह अपने बन्दों की गुनाहों को बख़्श देता है: हाफिज फहद अत्तारी
भदोही दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मीरा शहीद मस्जिद गज़िया में शबे बराअत के मौके पर इज्तिमा-ए- पाक का आयोजन किया गया। इज्तेमा-ए- पाक का आगाज कुरआन पाक की तिलावत से किया गया। उसके बाद नात शरीफ, बयान व सलातो सलाम तथा तस्बीह की नामज व दुआ पर इज्तिमा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हाफिज फहद अत्तारी ने लोगो से खेताब करते हुए कहा कि अल्लाह पाक शअबान की रात गुनाहगारों की गुनाह माफ कर देता है। कहा बनी क़ल्ब कि बकरियों के बालों से भी ज़ियादा गुनाह गारो की मग़फिरत फरमा देता है, लेकिन आज की रात शराबी, रिश्ता तोड़ने वाला, चुगली करने वाला, मां बाप को सताने वाला, ज़िना करने वाला नही बख्शा जाता। श्री अत्तारी ने कहा  शअबान की रात खुराफात से बच कर इबादत मे अपने वक्त को गुजारें। कार्यक्रम के आखिर मे मुल्के हिन्दुस्तान की हिफाज़त और तरक्की के लिए दुआ कि गई।
इस दौरान दावते इस्लामी इंडिया कमेटी के सैय्यद हुजैफा, कारी अख्तर रज़ा अत्तारी, उबैदुल्लाह अत्तारी, वसीम अत्तारी, लईक नय्यर क़ादरी, मेराज हबीबी ऊर्फ टीपू, रेहान अत्तारी, आमिर अत्तारी,मोहम्मद उवैस अत्तारी, राशिद हबीबी उर्फ मिंटू बेग, उवैस कमाल अत्तारी, वामिक अत्तारी, फैयाज़ अत्तारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *