भारत विकास परिषद शाखा सोनभद्र के अध्यक्ष चुने गये अजीत
सोनभद्र। मंगलवार को भारत विकास परिषद शाखा सोनभद्र का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति स्टील, राबर्ट्सगंज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन निवर्तमान शाखा अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथियों प्रांतीय अध्यक्ष काशी प्रांत रवि प्रकाश जयसवाल एवं नेशनल वाइस चेयरमैन संपर्क ब्रह्मानंद पेशवानी का स्वागत करके किया। तत्पश्चात मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक रवि प्रकाश ने चुनाव की प्रक्रिया का संचालन किया। जिसमें आगामी सत्र वर्ष 24–25 के लिए बतौर अध्यक्ष अजीत जायसवाल, सचिव डॉक्टर अंजली विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित केडिया व संयोजिका चित्रा जालान को सर्वसम्मति से चुना गया और दायित्व ग्रहण कराया गया। महिला सह संयोजिका के पद पर अनिता गुप्ता को नामित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अनिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में शरद, प्रीतम, शिवम, कुणाल, सतेंद्र, बलविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, गौरव केशरी, अभयराज, विनीता, अरुणा, मालती, वीना गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।