वेतन वृद्धि एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा देने संबंधी मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन ग्राम प्रहरियों ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा

Share
वेतन वृद्धि एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा देने संबंधी मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन ग्राम प्रहरियों ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा
घोरावल,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रहरी चौकीदारों को वेतन में वृद्धि कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के संबंध मे मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोमवार को विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य को सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया  है कि, उत्तर प्रदेश के लगभग 70000 ग्राम प्रहरी चौकीदार ढाई हजार रुपये अल्प वेतन मे हर समय निरंतर ग्राम की निगरानी रखवाली करते हुए, अपराधिक गतिविधि की सूचना थाना पर देते हैं। मंहगाई की मार को झेलते हुए कई वर्षों से अपनी मांग को शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं। ग्राम प्रहरियो का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले चौकीदार संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को भाजपा कार्यालय लखनऊ में बुलाकर यह वादा किया गया था कि आप मेरा साथ दीजिए। मेरी सरकार अथवा भाजपा की सरकार बनने पर आप सभी ग्राम प्रहरी चौकीदारों को वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। सरकार न बनने पर केंद्र सरकार द्वारा दस हजार पांच सौ रुपये माह दिलाया जाएगा। जिक्र किया गया है कि प्रदेश के ग्राम प्रहरियों ने दो बार सरकार बनने में अपनी अहम भूमिका निभाई, लेकिन सरकार के द्वारा चौकीदार पद का नाम बदलने के अलावा कोई आशा जनक मांग पूरी नहीं की गई। इस स्थिति मे ग्राम प्रहरी चौकीदार अपनी मांग पूर्ति हेतु पुनः अन्तिम बार अपनी बात रख रहे हैं। मांग के मुख्य बिंदु है कि ग्राम प्रहरी चौकीदारों के वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। पुलिस के अनुरूप वर्दी एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। पुलिस रेगुलेशन के अनुसार ग्राम प्रहरी चौकीदारों से कार्य लिया जाए। आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। चुनावी मुद्दे पर इशारा करते हुए ज्ञापन मे कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश के 70000 ग्राम प्रहरी चौकीदार लगभग 35 लाख वोट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालो मे रामजतन, रामरक्षा, नरेश, गुड्डू, अंगद, विजय, शारदा, लालमनी, रामनरेश, नंदू, श्याम सुंदर समेत दर्जनों की संख्या में चौकीदार ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *