इसलिए हुई थी गोगामेड़ी की हत्या, रोहित राठौड़ को इस बात से थी खुन्नस, नितिन फौजी बोला- मेरा तो…

Share

इसलिए हुई थी गोगामेड़ी की हत्या, रोहित राठौड़ को इस बात से थी खुन्नस, नितिन फौजी बोला- मेरा तो…

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाई है। आंनदपाल की मौत के बाद गोगामेड़ी के राजपूतों के प्रदर्शन को छोड़ने पर रोहित गोदारा को लगा कि उसने साथ नहीं दिया है। राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की वर्ष 2017 में मुठभेड़ में हुई मौत के बाद राजपूतों ने प्रदर्शन किया था। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी इस प्रदर्शन में बीच में हट गए थे। प्रदर्शन से हटना ही गोगामेडी की हत्या का कारण बन गया। इस कारण ही रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या करवाई है। दूसरे, शूटर रोहित राठौड़ के खिलाफ गोगामेडी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस बात का रोहित राठौड़ बदला लेना चाहता था। ऐसे में रोहित ने नितिन फौजी को साथ लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उसके घर में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने दोनों शूटर समेत तीनों आरोपियों को जयपुर, राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाई है। आंनदपाल की मौत के बाद गोगामेड़ी के राजपूतों के प्रदर्शन को छोड़ने पर रोहित गोदारा को लगा कि उसने साथ नहीं दिया है। पुलिस के मुताबिक, शूटर्स को यह भी लगता था कि गोगामेड़ी जबरन उगाही में भी टांग अड़ाता था। साथ ही सुखदेव गोगामेड़ी ने रोहित राठौड़ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में रोहित राठौड़ गिरफ्तार हुआ था। रोहित राठौड़ इसका बदला लेना चाहता था। पुलिस के मुताबिक, विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने चुरू, राजस्थान के गैंगस्टर वीरेंद्र चारण को गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए कहा था। वीरेंद्र चारण ने इसका जिम्मा रोहित राठौड़ और नितिन त्यागी को सौंपा। इन दोनों ने सुखदेव गोगामेड़ी की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस शूटर को जयपुर छोड़कर आई दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एसीपी उमेश बड़थ्वाल व इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की देखरेख में एसआई अनुज, अमित व एएसआई अशोक दहिया की टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने नितिन फौजी को चंडीगढ़ में जयपुर पुलिस के हवाले हथियारों की बरामदगी के लिए कर दिया था। जबकि रोहित व उधम को दिल्ली लाया गया। इसके बाद इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम दोनों को दिल्ली से जयपुर ले गई और वहां जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय धर्म संसद में गोगामेड़ी के हत्यारों को सजा देने की मांग रामलीला मैदान में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इसमें देशभर से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया और हत्या को लेकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में 10 सूत्रीय मांगे रखी गई। इसमें क्षत्रिय इतिहास संरक्षण बोर्ड का निर्माण, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का निर्माण, राजपूत राजाओं का संग्रहालय बनाने, प्री-सेंसर बोर्ड रिव्यू कमेटी का गठन, राम मंदिर में क्षत्रिय समाज की भागीदारी सुनिश्चित व ईडब्ल्यूएस को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की मांगें शामिल हैं। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना ने कहा कि सुखदेव सिंह की हत्या का षड़यंत्र रचने वालों को सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव से पहले सुखदेव सिंह के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। आगामी जनवरी में राजपूत समाज दिल्ली में एक बड़ा आयोजन करके सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *