फर्जी तरीके से मोबाइल फोन, लैपटाप व टैबलेट  सामान को गबन करने वाले आरोपी कम्पनी कर्मचारी  गिरफ्तार

Share
फर्जी तरीके से मोबाइल फोन, लैपटाप व टैबलेट  सामान को गबन करने वाले आरोपी कम्पनी कर्मचारी  गिरफ्तार विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन (कीमत करीब 20 लाख रुपये) बरामद ।
हापुड
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना द्वारा मु0अ0सं0 298/2023 धारा 420,409,419,411 भादवि में सौरभ पुत्र मुकेश निवासी ग्राम समाना थाना कपूरपुर जनपद हापुड को गुलावटी रोड ग्राम नंदपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन (कीमत करीब 20 लाख रुपये) बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं तथा मेरे अन्य साथी ई-कॉम एक्सप्रेस (डिलीवर कम्पनी) कस्बा धौलाना में काम करते हैं। हम लोग फर्जी ग्राहक बनकर Flipkart, Amazon व अन्य वेबसाईट से महंगे मोबाइल, लैपटाप, टैब व अन्य सामान कैश ऑन डिलीवरीपर आर्डर करते थे तथा जब वह मोबाइल डिलीवरी के लिए ई-काम कंपनी में आते थे तो डिलीवरी कोड डालकर उन मोबाइल को अपने पास ही रख लेते थे। करीब दो-ढाई माह से हम इस काम को कर रहे थे, हमने करीब 93 मोबाइल, 24 लैपटॉप व टैबलेट आदि उक्त कंपनियो से ऑनलाईन मगांये थे, जिनमें से कुछ मोबाइल फोन, लैपटॉप व टैबलेट आदि सामान को दुकानों व जान-पहचान के लोगों को कम दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमा चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *