राष्ट्र चेतना मिशन का कारसेवक सम्मान समारोह निरंतर जारी, राम मंदिर संघर्ष में योगदान हेतु किया अभिनंदन
बुलंदशहर। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा कारसेवक सम्मान समारोह निरंतर जारी है, रविवार को भी नगर के विभिन्न स्थानों पर घर जाकर कारसेवकों का अभिनंदन किया गया।1990 और 1992 की कारसेवा में सम्मिलित रहे नगर के देवीपुरा निवासी स्व. कन्छी सिंह परिवार सहित, डिप्टी गंज निवासी स्व. बालकिशन गुप्ता परिवार, आवास विकास कॉलोनी द्वितीय निवासी योगेश शर्मा, मोती बाग निवासी वैभव मित्तल एडवोकेट, आवास विकास कालोनी प्रथम निवासी बाबूलाल आर्य एडवोकेट, कृष्णा नगर निवासी प्रवीण चौहान को घर जाकर फूलमाला पहनाकर स्वस्ति वाचन एवं पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। साथ ही श्रीराम जन्मभूमि का स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र तथा ध्वज भेंट कर उनके संघर्ष और योगदान हेतु सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि संघर्ष में 1990 या 1992 की कारसेवा में सम्मिलित रहे जनपदवासी रामभक्तों के सम्मान का यह अभियान 2 जनवरी से प्रारम्भ किया गया है जो अनवरत जारी है।कार्यक्रमों में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर संयोजक विकास सिंह, नगर सह संयोजक रवि पाल, महौरपाल सिंह, मूलचंद पाल, भूपेन्द्र लोधी, न्यू गुप्ता, हिमांशु गोस्वामी, आदित्य वर्मा, भूपेश कुमार सिंह, नवीन कुमार, मोहित चौहान आदि शामिल रहे।