ज्यौना ग्राम में भारत संकल्प यात्रा में लोगों ने बयां किया अपना दर्द 

Share

ज्यौना ग्राम में भारत संकल्प यात्रा में लोगों ने बयां किया अपना दर्द

महराजगंज रायबरेली   कितना विकसित हुआ है भारत और उसकी संकल्प यात्रा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा ज्यौना ग्राम पंचायत पहुंची जहां ग्राम प्रधान उमेश कुमार कुन्नू ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया तो वही मौजूद लोगों ने बताया कि आवास पेंशन एवं शौचालय के लिए हम लोग जूझ रहे हैं ।ग्राम प्रधान को इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं केवल वो बड़े-बड़े नेताओं का माल्यार्पण करने पर ही ध्यान दे रहे हैं बाकी हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से कहा कि हम सभी पात्र हैं लेकिन ग्राम प्रधान ने अभी तक हम सभी के ऊपर ध्यान नहीं दिया। ज्यौना ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के तमाम तरह के आरोप लग चुके हैं वही कई बार बड़े-बड़े अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लेकर ग्राम प्रधान का खाता तक सीज कर दिया लेकिन ग्राम प्रधान ने अपनी गाड़ी के पीछे एक लोगो लगा रखा है जिसमें लिखा हुआ है प्रतिनिधि राज्य मंत्री और इसी लोगो के चक्कर में लगता है प्रशासन भी ग्राम प्रधान के ऊपर कारवाई करने के बजाय ग्राम प्रधान को लगातार अभय दान देता चला आ रहा है आज जब विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों से पूछा गया तो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने बताया कि आवास शौचालय और पेंशन के लिए हम लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और ग्राम प्रधान हम लोगों के ऊपर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। नहर के पुल के ऊपर लोगों के दाढ़ी बाल बनाने वाला ग्राम प्रधान आज करोड़ों में कैसे खेल रहा है यह भी बहुत बड़ा सवाल है ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू आज से 10 वर्ष पूर्व एक लकड़ी के गुमटी में दुकान लगाकर किसी तरह अपनी जीविका  चल रहा था लेकिन प्रधानी  मिलने के बाद आज करोड़ों में खेल रहा है। राज्य मंत्री का लोगो क्या बन चुका है भ्रष्टाचार्यों के बचाव की गारंटी उमेश कुमार कुन्नू ने अपनी गाड़ी के पीछे एक लोगो लगा रखा है जिसमें राज्य मंत्री प्रतिनिधि लिखा हुआ है शायद इसी वजह से इस ग्राम प्रधान के ऊपर कारवाई करने से अफसर भी डरते हुए नजर आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *