डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धूमधाम मनाया स्थापना दिवस

Share

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धूमधाम मनाया स्थापना दिवस
उरई।
 जनपद जालौन में पत्रकारों के स्वाभिमान, हितों एवं उनकी सुरक्षा के लिए समर्पित जनपद में पत्रकारों का एकमात्र ऐसा संगठन जो बहुत ही कम समय में अपनी कथनी और करनी दोनों पर लगभग 100% पत्रकारों का विश्वास जीतने वाला एकमात्र संगठन बन गया है जहां पत्रकारों से संबंधित किसी भी समस्याओं को बहुत ही कम वक्त में और निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने में सफल रहा है। साथ ही जहां एक तरफ शासन और प्रशासन दोनों ने इस संगठन पर विश्वास जताया हैं तो वहीं संगठन के लोग ने आम जनता में भी उनकी समस्याओं को शत प्रतिशत निष्पक्ष रूप से प्रकाशित कर उनका भरोसा भी जीता है।
इसी क्रम में आज दिन बुधवार को बहुत ही कम दिनों में बुलंदियों की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाला भरोसेमंद एकमात्र पत्रकार संगठन का आज द्वितीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बगिया में पत्रकार साथियों के बीच मनाया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री मनोज राजा ने स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए के काटा और यह विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार विगत 2 साल में संगठन एक छोटे से पौध से बड़े पौधे में रूपांतरित हुआ है यह सब आप सभी पत्रकार साथियों की वजह से हुआ है और यह विश्वास दिलाते हैं कि एक दिन यह संगठन विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित होगा और हर एक पत्रकार इस वृक्ष का तन मन धन से रक्षा करेगा पत्रकारों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और रहेगी भी पत्रकार है तो संगठन है और संगठन है तो एक विश्वास है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज राजा सहित मनोज शर्मा, अलीम सिद्दीकी, संजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, आबिद नकवी, जितेंद्र सोनी, अजय सहारा, आशीष शिवहरे, सिराज, सुरेंद्र राजावत, विक्की प्रजापति, मयंक गुप्ता, वसीम, दीपू दुबे, विनय गुप्ता, राकेश बाथम, राकेश सिंह, वरुण द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, अफरोज, अशरफ आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज राजा ने केक काटकर सभी पत्रकार बंधुओ का मुंह मीठा कराया और संगठन को और बेहतर बनाने हेतु रणनीति बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *