नगर पालिका ने वितरित किया मृतक आश्रित योजना के तहत चेक

Share
नगर पालिका ने वितरित किया मृतक आश्रित योजना के तहत चेक
 50 से अधिक लाभार्थियों को दिये गये चेक।
तीन साल पहले नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने की थी योजना की शुरुआत: मनीष
कुशीनगर। नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल द्वारा बुधवार को नगरपालिका मृतक आश्रित योजना के तहत 50 से अधिक लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया।कार्यक्रम के बाद नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने योजना के बारे के जानकारी देते हुए कहा कि योजना की शुरुआत करीब तीन वर्ष पहले नपाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा शुरू की गई थी और इसे पिछले बोर्ड की बैठक में ही सर्वसम्मति से पारित कराया था। उन्होंने बताया कि 500 से अधिक लाभार्थी अभी तक इस योजना से लाभान्वित भी हो चुके हैं। इस योजना में नगरक्षेत्र में निवास करने वाले किसी भी गरीब के यहां किसी की मृत्यु होने पर नगर पालिका की ओर से मृतक परिवार को पांच हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे मृतक के अंतिम संस्कार व अन्य कार्यों में सहयोग हो सके। इसके अलावा नपा द्वारा पांच क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था भी की जाती है ताकि मृतक परिवार को अंत्येष्टि के दरम्यान किसी प्रकार कोई का सामना न करना पडे। इस दौरान सभासद रामाश्रय गौतम प्रवीण सिंह,  सौरभ सिंह, पीयूष सिंह , अमानतुल्लाह के अलावा लाभार्थीगण राकेश शर्मा, आदित्य सिंह, दीपक, विवेक कुमार, गिरिजा देवी, रामबेलास, सुनीता गोंड, आशीष गुप्ता, चौथी प्रसाद, दुर्गावती, भागीरथी, जोगिंदर, शिवदयाल प्रजापति, बुधन, जितेंद्र चौधरी, गोरख प्रसाद, अवधेश, राजमती देवी, दिनेश गौतम, मुकेश, अशोक मोदनवाल, विजय प्रकाश, राजेश कुमार, शम्भु, सुदामी सहित नगरपालिका के अभय मारोदिया, महेंद्र चौधरी, अजय शर्मा, अभिषेक चौधरी, शुभम सिंह मंथन, गौतम गुप्ता, अमित जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *