सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों का हुआ शैक्षिक भ्रमण

Share
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों का हुआ शैक्षिक भ्रमण
हरदोई पाली। पाली कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आचार्य अनूप त्रिपाठी के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण लखनऊ में कराया गया। जिसमें बच्चों ने फील्ड ट्रिप का आनंद लेकर बहुत कुछ सीखा। फील्ड ट्रिप के अंतर्गत बच्चों को लखनऊ चिड़ियाघर, साइंस सिटी आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ का चिड़ियाघर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।इसके बाद सभी बच्चे साइंस सिटी पहुंचे वहां पर उन्होंनेविविध प्रकार के विज्ञान मॉडल , प्रयोग देखे और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। लखनऊ चिड़ियाघर में बच्चों ने मुख्य रूप से  चीता , बब्बर शेर , लोमड़ी , भालू , अजगर , गैंडा , हिरण , मगरमच्छ , घढ़ियाल , जंगली सुअर, सियार व कई प्रकार के पक्षी आदि देखा। इसके बाद सभी बच्चे लखनऊ के सुप्रसिद्ध मंदिर हनुमतधाम पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन पूजन कर अपनी यात्रा से घर वापसी की।
इस अवसर पर बच्चों के साथ संरक्षक की भूमिका में विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता प्रवीण कुमार मिश्र , वरिष्ठ विज्ञान आचार्य शत्रुघ्न लाल मिश्र ,आचार्य विशाल बाजपेई एवं आकाश सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *