न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में  शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Share

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में  शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जनरल नॉलेज ओलंपियाड में  गोल्डमेडलिस्ट विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

लालगंज,रायबरेली

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शैक्षणिक  संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज में द्वितीय आवधिक परीक्षा के तत्वावधान में अध्यापक – अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया  गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने अभिभावकों के साथ सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से किया । अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति को देखकर प्रसन्न व संतुष्ट थे।कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्यालय के  छात्र – छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित एवम  प्री प्राइमरी विंग के टी एल एम व बच्चों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट्स से संबंधित  ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । प्रदर्शनी में शामिल विद्यार्थियों ने अभिभावकों की जिज्ञासाओं का बड़े ही आत्मविश्वास पूर्ण ढंग से समाधान किया। जिसे सुनकर एवं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को देखकर अभिभावकों ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने  साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुई जनरल नॉलेज की परीक्षा में विद्यालय की कक्षा -4 के छात्र अभिनव कुमार, दर्श प्रताप सिंह, रुद्रांश प्रताप सिंह व छात्रा गुंजन पाल एवम कक्षा- 6 की छात्रा अमृतादीप को गोल्ड मेडल व प्रसास्त्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । और बताया कि शिक्षक और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से  ही छात्र उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं । विद्यार्थियों के  सर्वांगीण विकास में ऐसी गोष्ठियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय परिवार अपने विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कृत संकल्प है और उनकी उन्नति के लिए हम  सदैव हर संभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया कि विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *