चोरों ने तीन ज्वैलरी व एक मेड़िकल स्टोर सहित चार दुकानों के ताला तोड़कर नगदी व सोने चांदी के आभूषणों को किया पार।
1-मेड़िकल स्टोर,ज्वैलरी सहित चार दुकानों को बनाया निशाना।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी।
कन्नौज- तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कस्वा नजरापुर पट्टी मे बदमाशों ने बीती रात 4 दुकानों का ताले तोड़कर नगदी,जेवरात व कीमती सामान पार कर दिया।चोरी की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर कस्वा वासियों से पूंछतांछ कर जल्द ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिलाया।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर पट्टी कस्वे मे मतौली गांव निवासी रामू श्रीवास्तव के मेड़िकल स्टोर का ताला तोड़ कर उसमें रखी नगदी व कीमती सामान उठा ले गए।मेड़िकल स्टोर के पास मे ही कन्नौज निवासी निखिल वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है।यहां भी चोरो ने ताला तोड़कर दुकान मे रखे 2ग्राम सोना व 200ग्राम के चांदी के आभूषण सहित नगदी पार कर दी।इसी तरह कन्नौज मे रहने वाले दीपू की भी ओम ज्वैलरी की दुकान है।उसके भी ताले तोड़ दिए।दुकान मे रखे लगभग 60 हजार कीमत के सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए।इसके बगल मे कन्नौज के ही निवासी आशीष बर्मा की विनायक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।यहां भी चोरों नेे ताले तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की ज्वैलरी पार कर दी।सुबह जब कस्बे के लेगों ने दुकानों के ताला टूटे देखे तोदुकानदारों को घटना की सूचना दी।चोरी की सूचना पाकर तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ व क्षेत्राधिकारी तिर्वा प्रियंका वाजपेयी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली प्रभारी को चोरी की तहरीर देते हुए जल्दी ही घटना का खुलासा करने की मांग की।पुलिस ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया।
उधर क्षेत्राधिकारी तिर्वा प्रियंका वाजपेयी ने दुकानदारो से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए कहा कि चोरी की बारदातों से बचने के लिए अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए।