डीएम के आदेशों को दरकिनार कर स्कूल में थानाध्यक्ष सिंभावली ने फ़ीता काट कर किया उद्घाटन
_मासूम बच्चों के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सिंभावली ब्लॉक के गांव बक्सर में सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में अधिकारियों के आदेश की अहेलना करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी सिंभावली धर्मेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। बता दें कि कड़ाके की सर्दी में 29 दिसंबर से 14 जनवरी तक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद विद्यालय संचालक डीएम के आदेशों को दरकिनार कर कार्यक्रम करते दिखाई दे रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चे ठिठुरते दिखाई दिए। बता दें कि शासन प्रशासन के आदेशों को कुछ कर्मचारी और स्कूल संचालक कोई मायने नहीं रखते हैं। क्षेत्र के स्कूलों में व क्षेत्र में अपनी धाक बनाने के लिए थानाध्यक्ष सिंभावली को छुट्टी के दिन में भी उद्घाटन करने के लिए बुला लेते हैं और थाना अध्यक्ष भी छुट्टियों के दिन स्कूल का उद्घाटन करने पहुंच जाते हैं जहां छोटे-छोटे मासूम बच्चे आसमान के नीचे ठुठरन भरी ठंड में मासूम बच्चे ठुठरते दिखाई नहीं देते जहा लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारे दिन काट रहे हैं वही स्कूल संचालक मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं मासूम बच्चों के परिजनों नाम ने छापने की शर्त पर बताया स्कूल खोलने के बहाने मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं