अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चहारन चट्टी तिराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के खिजिरपुर निवासी विकास राम (19) पुत्र सुभाष राम आज शनिवार को लगभग ग्यारह बजे चोचकपुर से आ रहा था तभी चहारन चट्टी के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया।मृतक विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था । दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट गया। मृतक के भाई शैलेश व कैलेंश के आंखों की आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं मृतक की मां नीलम देवी व तीन बहनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है। इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष रामसजन नागर ने बताया किसी अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में यूवक की मौत हुई है परिजनों की तहरीर पर आगे कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।