बिमला रमाशंकर महाविद्यालय मे टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिलें चेहरे 

Share
बिमला रमाशंकर महाविद्यालय मे टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिलें चेहरे
अजीत विक्रम
गाजीपुर। मनिहारी बिमला रमाशंकर महाविद्यालय शाहपुर यूसुफपुर व सेक्रेट हर्ट बालिका महाविद्यालय यूसुफपुर में स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 150 टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मा0 वेदी राम विधायक जखनियां व विशिष्ट अतिथि राजेश जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ) रहें। मुख्य अतिथि ने टैबलेट और स्मार्टफोन फोन के महत्व को बताते हुए छात्र छात्राओं को आज इस डिजिटल युग में जहां स्मार्टफोन आन लाइन शिक्षा और आन लाइन व्यापार में मिल का पत्थर साबित हो रहा है और इससे युवाओं को एक रोजगार के अवसर मिल रहां है जो छात्र छात्राएं इसके सदुपयोग कर अपने कैरियर को एक अच्छे मुकाम दे रहे हैं वहीं इसके दुरुपयोग से साइवर क्राइम और इसके अभद्र विडियो से अपने को सीमित रख अपना कैरियर खराब कर ले रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक सुमन देवी ,प्रबन्धक कुंज विहारी वर्मा, प्राचार्य शिवचन्द मौर्या, मो0- समीम, अभ्यूदय दुबे “प्रांजल” व विद्यालय परिवार के शिक्षक गण उपस्थित रहें। डा0 पंकज दुबे संस्थापक महाविद्यालय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं व मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य जन व विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *