दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता

Share
दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता
प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद पंडित अलगू राय शास्त्री की पुण्य स्मृति में नगर बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में रविवार की देर रात रोमांचकारी फाइनल मैच  ओसौजी बाजार गोरखपुर व देवेश क्लिनिक अमिला के बीच खेला गया। जिसमें तीन सेटों के कांटे के मुकाबले में ओसौजी बाजार गोरखपुर ने दो एक से मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि अखिलेश्वर शुक्ला ने प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान देवेश को ट्राफी व प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये एवं उपविजेता टीम के कप्तान मु तारिक को ट्राफी व आठ हजार रुपये दिया।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच अमिला टीम के समीर एवं मैन ऑफ द सीरीज ओसौजी गोरखपुर के मुशीर को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कड़ाके की ठंड व गलन के बावजूद सैकडों दर्शक रोमांचकारी मैच को देखने के लिये दर्शक दीर्घा में देर रात तक जमे रहे।देर रात फाइनल मैच के समापन के बाद ही दर्शक खेल मैदान से हटे। प्रतियोगिता का संचालन एल बी त्रिपाठी व कमेंटेटर आमिर सुहेल रहे।प्रतियोगिता के आयोजन व नगर बचाओ मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि  विगत दशकों से यह प्रतियोगिता बंद हो गई थी जिसे नगर बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में पुनः शुरू कराया गया है। क्योंकि  हमारे नगर के पंडित अलगू राय शास्त्री एक महान व्यक्ति थे।जिनकी पहचान देश स्तर पर ही नहीं अपितु विदेशों में थी। जिसे लेकर प्रतियोगिता आयोजन से क्षेत्र में खुशी है। इस दौरान सत्यव्रत राय शास्त्री, सुशील राय, अंजनी राय,एल बी त्रिपाठी,अमीर कासिम,नसीम ,हरिकेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *