घरीहा में अंत्योष्ठी स्थल निर्माण में फिर धमके आला अधिकारी , आधा दर्जन पर हुई कार्यवाही

Share
घरीहा में अंत्योष्ठी स्थल निर्माण में फिर धमके आला अधिकारी , आधा दर्जन पर हुई कार्यवाही
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
 गाज़ीपुर कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरिहा के ग्राम सिहोरा में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का मामला का नाम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह जैसे ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के मामले को लेकर तनातनी बन गई। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य स्थल पर समान जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों के द्वारा क्षतिग्रस्त की शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई ।जहां एक बार फिर ग्रामीण और प्रशासन आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठियां भांजकर ग्रामीणों को खदेड़ा गया है जिससे कुछ लोगो का चोटिल होने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी मिलते ही एक बार फिर प्रशासन के हाथ- पांव फूलने लगे ।कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह आधा दर्जन थानों के पुलिस बल के साथ चिन्हित अंत्येष्टि स्थल पर कार्रवाई हेतु की जा रही है। ग्रामीणों की आक्रोश को देखते हुए गांव के चारों तरफ पुलिस बलके साथ जनपद से एक बस पीएसी जवानों को तैनात कर दिया गया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान गांव में नदी किनारे अन्य जगह होने के बावजूद आबादी के पास क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा जहां छठ पूजा , प्राइमरी पाठशाला ,क्रिकेट खेलने का स्थल है। लोगों के द्वारा आसपास धार्मिक छठ पूजा का कार्य किया जाता है। इस स्थल के पास अंत्येष्ठि घाट निर्माण होने से ग्रामीणों को समस्या है जिसको लेकर गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है।इस सन्दर्भ में कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली की अंत्येष्टि स्थल पर सामान ले जाने हेतु रास्ते को ग्रामीणों के द्वारा काट कर निर्माण कार्य में बांधा उत्पन्न किया जा रहा है।जिस पर संज्ञान लेते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस सहित पीएसी बल जवान तैनात है ।सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *