रेल रोको आंदोलन के आह्वान जीआरपी आरपीएफ सतर्क
चंन्दौली शैलेश सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं ने रेलवे में नौकरी देने का किया था मांग
डीडीयू नगर।प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं ने रविवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था। युवा रेलवे में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान को देखते हुए रविवार को बिहार से सटे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी अत्यधिक सतर्कता बरती गई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम दिन भर रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशन पर गश्त करती रही। इस दौरान स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पिछले गत दिनों से युवा रेलवे में रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं। इधर बीच सोशल मीडिया पर 28 जनवरी को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया था। बिहार के युवाओं की ओर से किए गए आह्वान को देखते हुए बिहार से सटे डीडीयू स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। रविवार की सुबह ही राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री हाल और सर्कुलेटिंग एरिया के साथ रेलवे ट्रैक पर गश्त की। इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने, संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तु के दिखने पर इसकी सूचना सुरक्षा बलों को देने का आह्वान किया गया। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि कोई अराजक तत्व स्टेशन पर न पहुंचे। इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सब कुछ शांतिपूर्ण है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुइ है।