बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश।

Share
बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश।
पाली। रविवार को 33 केवी लाइन का केबिल फूंकने से एक बार फिर पाली विधुत उपकेंद्र की बिजली करीब 10 घटें गुल रही। 24 घटें में यह एक ही जगह पर दूसरी बार फाल्ट हुआ है। चारो फीडर बंद होने से कस्बा सहित आस-पास गावों के 21 हजार उपभोक्ता परेशान रहे। दस घटें बाद केबिल बदलकर लाइन चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। गुरुवार को गर्रा पुल के पास 33 हजार केवी लाइन का केबिल बॉक्स व इंसुलेटर खराब होने से 40 घटें बिजली गुल रही थी। जिसे शनिवार की सुबह तीन बजे फाल्ट दुरुस्त कर जैसे तैसे आपूर्ति को बहाल किया गया था। रविवार की सुबह पांच बजे एक बार फिर गर्रा पुल के पास ही 33 हजार केवी लाइन की केबिल फूंक गई। जिसमें पाली विधुत उपकेन्द्र के चारो फीडर बंद हो गए। कस्बा सहित एक सैकड़ा से अधिक गावं में एक बार फिर अंधेरा छा गया। 24 घटें के भीतर दूसरी बार बिजली संकट खड़ा होने से लोग परेशान हो गए। लोगों के सामने रोजमर्रा के कार्यों को लेकर भी दिक्कतें रहीं। हालांकि बिजली कर्मियों ने करीब 10 घटें की कड़ी मसक्कत के बाद दूसरी केबिल बांधकर दोपहर सबा दो बजे बजे आपूर्ति को चालू किया। 15 मिनट आपूर्ति चलने के बाद ढाई बजे से एक घण्टा दस मिनट की रोस्टिंग हो गई। रोस्टिंग खत्म होने के बाद   चार बजे सप्लाई चालू हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अवर अभियंता संतोष निषाद ने बताया केबिल फूंकने से आपूर्ति ठप हुई थी। जिसे सही करवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *