उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग नंद गोपाल नंदी ने दिया कंपनी के पार्टनर को यह सम्मान
भदोही। निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा गुरुवार को लखनऊ के योजना भवन में आर्ट पैलेस एक्सपोर्ट प्रा. लि. को राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2022-23 से पुरस्कृत किया। कालीन कंपनी के पार्टनर इफ्तेखार अहमद को यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग नंद गोपाल नंदी ने दिया।
आर्ट पैलेस प्रा. लि. को निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा राज्य निर्यात पुरस्कार उत्तर प्रदेश के वर्ष 2022-23 में हस्तनिर्मित ऊनी, सूती कालीन एवं दरियां उत्पाद श्रेणी के अंतर्गत निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया था। गुरुवार को लखनऊ के योजना भवन में आयोजित किए गए भव्य कार्यक्रम के दौरान कंपनी के इफ्तेखार अहमद को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग नंद गोपाल नंदी ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जहां पर कैबिनेट मंत्री ने कालीन उद्योग और भदोही के उद्यमियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भदोही सहित मिर्जापुर व वाराणसी कालीन परिक्षेत्र के उद्यमी कालीन निर्यात को बढ़ाने में लगे हुए हैं। वहीं सरकार द्वारा भी कालीन उद्योग और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए कालीन निर्यातक इफ्तेखार अहमद को शुभकामनाएं दी। वहीं निर्यातक इफ्तेखार अहमद ने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी से सभी कर्मचारियों तथा बुनकरों की बदौलत मिला है। प्रयास किया जाएगा कि आगे भी इस तरह की उपलब्धियां कंपनी को मिलते रहें।