नगर मे निकाली गयी श्रीराम की भव्यशोभा यात्रा

Share
कुशीनगर। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण से श्रीराम की भव्यशोभा यात्रा निकाली गयी। ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा मे भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण व रामभक्त हनुमान की मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा नगर राममय हो उठा।काबिलेजिक्र है कि 22 जनवरी को अयोध्या मे  भगवान श्रीराम की संपन्न होनी वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामभक्त काफी उत्साहित है। इसको लेकर पिछले कई दिनो से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित हिन्दूवादी संगठनों द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजित अक्षत वितरण किया जा रहा है। इसी कडी मे रविवार को ढोल-नगाड़े के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान  गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष ने शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि पडरौना की धरती पर पहली बार भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी है। शोभायात्रा मे हजारों की संख्या मे शामिल हुए श्रद्धालुओं की उत्साह अविस्मरणीय व अकाल्पनिक है। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू संगठनों के द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम सभा, नगर, मोहल्ला, कॉलोनियों में पूजित अक्षत, पत्रक व भगवान श्रीराम मंदिर का चित्र लेकर प्रत्येक हिन्दूओ को घर-घर  संपर्क करना है और उनसे यह आग्रह करना है कि 22 जनवरी को प्रात: दस बजे से अपरान्ह एक बजे तक अपने ग्राम सभा, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित मंदिरों में इकट्ठा होकर भजन कीर्तन करने का आह्वान किया। प्रांत प्रचारक ने कहा कि इस दरम्यान बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रसारण देखना, शंखध्वनि, घंटानाद एवम प्रसाद वितरण करते हुए सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता आरती-पूजा करना है। इसके अलावा “श्री राम  जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप के साथ – साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ करना है। उन्होंने हिन्दू जनमानस से अपील किया कि वह अपने घरों पर भगवा पताका लगाकर 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें। तत्पश्चात सूर्यास्त के बाद देवी-देवताओं की प्रशन्नता के लिए अपने-अपने घर के सामने  दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाये।
नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण से निकाली गयी शोभायात्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या सेवा समिति पडरौना के जिला प्रचारक मनीष, जिला संयोजक रविकृति, नगर संयोजक डॉ धनंजय मिश्र, सह संयोजक रवि सिंह, नगर कार्यवाह विशाल जायसवाल के देखरेख में कोतवाली रोड से सुभाष चौक , रामकोला रोड से होते हुए बावली चौक, साहिबगंज मुहल्ला होते हुए मेन रोड, धर्मशाला रोड होकर पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे समाप्त हुआ।  इस अवसर पर प्रांत सह गो सेवा प्रमुख अधिवक्ता फुलबदन, विभाग प्रचारक सुशील, जिला धर्म जागरण प्रमुख अधिवक्ता कृष्ण कुमार पांडेय, जिला गो सेवा प्रमुख प्रदीप गोयल, पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार कुंवर आरपीएन सिंह, कुशीनगर सांसद विजय दुबे, बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,  सदर विधायक मनीष जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव मिश्र, विहिप जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिला मंत्री सनत पाण्डेय, दीनानाथ, रामाश्रय, अधिवक्ता अनिल ठाकुर, सभासद, अवनीश उर्फ सोनू कुशवाहा, अंकित, संदीप, सुमित, विशाल, अमर, रितेश मिश्र, सत्यम, दीपक अग्रवाल, धीरेंद्र, शिवा, अमरदीप, संतोष यादव, इंद्रमणि, भानु, अभिषेक, पियूष सिंह, डॉ सुभाष यादव आशीष मिश्र, कार्तिक मिश्र, संतोष यादव, राजन जायसवाल, आदि हजारों कार्यकर्ता एवम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *