मोदी की गारंटी गाड़ी से लोगों को किया जा रहा लाभान्वित

Share
मोदी की गारंटी गाड़ी से लोगों को किया जा रहा लाभान्वित
डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित: दीनानाथ भास्कर
भदोही। भारत को 2047 के पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने के दूरदर्शी विजन के क्रम में मोदी की गारंटी गाड़ी अर्थात विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया गया है। मंगलवार को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में व पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय की उपस्थिति में विकास खंड डीघ के बारीपुर उपरवार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत एलईडी वैन से प्रसारण दिखाया गया।इस अवसर पर सांसद डॉ.रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं व सेवाओं को उन लोगों तक पहुंचाना है। जो अब तक वंचित व छूट गए थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तम्भ है। जिसमें भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार शामिल है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। औराई के डोमनपुर ग्राम पंचायत मे औराई विधायक दीनानाथ भास्कर व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया। विधायक
दीनानाथ भास्कर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को लाभान्वितकिया जा रहा है। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर एलइडी वैन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। उनके द्वारा विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *