घोरावल ब्लाक सभागार में बाल कल्याण संरक्षण समिति व टास्क फोर्स की आहुत की गई बैठक

Share
घोरावल ब्लाक सभागार में बाल कल्याण संरक्षण समिति व टास्क फोर्स की आहुत की गई बैठक
सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में विकास खण्ड घोरावल के सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति व अन्य टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल हिंसा से संबंधित विषयों पर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  की ब्लाक स्तरीय  बैठक का आयोजन किया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा द्वारा बाल उन्मूलन, बाल तस्करी, बाल श्रम, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, स्पान्सरशिप योजना, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा, कन्या भू्रण हत्या, लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को 4 हजार रू0 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के पात्रता के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके पिता की मृत्यु हो गयी हो, मॉ तलाकशुदा या परिवार से परितक्य हो, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या उनमें से कोई एक गम्भीर बीमारी से ग्रसित हों, ऐसे बच्चे जो बेघर हैं, निराश्रित हैं, या विस्थापित परिवार के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चे जो दिव्यांग हों, लापता या घर से भागे हुए हों आदि को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पद पर लॉगिन कर या जिला प्रोबेशन कार्यालय सोनभद्र में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं के बारे में बताया गया। एडीओ आई0एस0बी0 प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा गोवंश पालन हेतु मंच से अपील किया गया कि, ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो और इस योजना का लाभ उठाएं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष मौर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की कि, प्रदेश सरकार की जो योजना चल रही है उसका ज्यादा से ज्यादा अपने केन्द्रों पर लाभार्थियों को बुलाकर उनके फार्म भरवा के उनको शत प्रतिशत योजना का लाभ दिलवाएं। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से विजय कुमार. सुपरवाइजर अंशु गिरी व सत्यम चैरसिया, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *