कंपोजिट विद्यालय विसापुर का बीएसए ने किया निरीक्षण
भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को विकास खंड भदोही के विसापुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें 7 अध्यापकों में से कुल तीन अध्यापक हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए दो अध्यापकों के एक दिन का वेतन भुगतान को प्रतिबंधित किया। जबकि प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की।
इस दौरान बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह आज सायं 3:05 बजे उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 7 कार्यरत अध्यापकों में से तीन अध्यापक अग्रिम हस्ताक्षर कर समय से पहले ही गायब मिले। सिर्फ दो अध्यापक ही उपस्थित पाए गए। बीएसए ने अनुपस्थित तीनों अध्यापकों प्रधानाध्यापक डॉ.प्रविंद्र कुमार यादव, सहायक अध्यापक बृजभान सिंह व सहायक अध्यापक संजय कुमार पांडेय को हस्ताक्षर करके अनुपस्थित पाए जाने पर उक्त तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए कड़ी चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक डॉ. प्रविंद्र कुमार यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की। वहीं विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता व छात्रों के उपस्थिति नामांकन से काफी कम सिर्फ 108 बच्चों के पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी को सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।