दिल्ली में गणेश विसर्जन पर हादसा: नोएडा के चार लोग डूब गए, दो सगे भाइयों की मौत

Share

दिल्ली में गणेश विसर्जन पर हादसा: नोएडा के चार लोग डूब गए, दो सगे भाइयों की मौत

दिल्ली-एनसीआर
गणपति मूर्ति विसर्जन के लिए नोएडा के निठारी और सेक्टर-10 से तीन वाहनों पर लगभग 16 लोग गए थे। दलदल में फंसकर डूबने से हादसा हुआ। एक और भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। नोएडा के निठारी और सेक्टर-10 से दिल्ली यमुना नदी में बृहस्पतिवार को भगवान श्रीगणेश की मूर्ति विर्सजन करने गए तीन नाबालिग भाई और उनका मौसेरा भाई डूब गए। चारों को दलदल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन धीरज के पुत्र नीरज (15) और कृष्ण (5) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनके तीसरे भाई सचिन (17) और मौसेरे भाई अभिषेक का उपचार चल रहा है। सचिन की हालत चिंताजनक बनी हुई। अस्पताल से मिली सूचना पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस जांच कर रही है और घटना की सूचना दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस के मुताबिक, निठारी गांव की गली नंबर 2 और सेक्टर-10 में रहने वाले लगभग 16 लोग एक कार, एक ई-रिक्शा और एक बाइक पर सवार होकर घर पर स्थापित किए गए 1.5 फीट की भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को विसर्जित करने निकले थे। सभी लोग दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र स्थित यमुना में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे। बताया गया है कि यहां पर दलदल थी। मूर्ति विसर्जन करते समय तीनों भाई और अभिषेक दलदल में धंसने लगे। उनके साथ के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। किसी तरह चारों को खींचकर बाहर निकाला गया। तीन भाइयों को चाइल्ड पीजीआई और अभिषेक को सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां नीरज और कृष्ण को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सचिन की हालत काफी चिंताजनक बताई गई है। दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, आसपास के लोग भी अस्पताल में एकत्रित हो गए। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है, जबकि तीसरे की चिंताजनक बताई गई है। चौथे युवक का भी उपचार चल रहा है। घटना स्थल दिल्ली का है। मयूर विहार थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। – रजनीश वर्मा, एसीपी-1 नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *