थाइलैंड से आकर ग्रेनो वेस्ट में खोला होटल, दूसरे दिन ही जानलेवा हमला, जीएम और निजी सहायक घायल
दिल्ली-एनसीआर
पिस्टल और डंडे लेकर घुसे हमलावरों ने थाइलैंड से शिफ्ट कर ग्रेनो वेस्ट में होटल खोलने वाले मालिक से चेन लूट की कोशिश की और थप्पड़ जड़ दिया। हमले में जीएम, होटल मालिक का निजी सहायक और कर्मी घायल हुए हैं। ग्रेनो वेस्ट स्थित गैलेक्सी डायमंड प्लाजा स्थित हिबिस्कस होटल में घुसकर बुधवार रात कार सवार हमलावरों ने मैनेजर, जीएम और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। पिस्टल और डंडे लेकर घुसे हमलावरों ने थाइलैंड से शिफ्ट कर ग्रेनो वेस्ट में होटल खोलने वाले मालिक से चेन लूट की कोशिश की और थप्पड़ जड़ दिया। हमले में जीएम, होटल मालिक का निजी सहायक और कर्मी घायल हुए हैं। आरोपी धमकी देकर काली फिल्म लगी कार से फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक दिन पहले ही इस होटल का भाजपा के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उद्घाटन किया था। उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहे थे। बिसरख कोतवाली पुलिस कार नंबर से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हेमवंत सिंह चौहान ने बताया कि वह थाइलैंड से अपने होटल शिफ्ट कर रहे हैं। उन्होंने ग्रेनो वेस्ट और भीमताल में नए होटल खोले हैं। ग्रेनो वेस्ट में मंगलवार को ही भाजपा के मंत्रियों ने उनके होटल का उद्घाटन किया था। बुधवार रात लगभग 9:50 पर होटल के बाहर खड़ी हेमवंत सिंह चौहान की कार में कार सवारों ने टक्कर मार दी। जिसे देखकर जनरल मैनेजर राजीव और हेमवंत के निजी सहायक सोनू ने उन्हें टोका। इस पर कार सवार चार आरोपी गाली गलौज व अभद्रता करने लगे। होटल के जीएम ने हेमवंत को फोन कर इसकी जानकारी दी। हेमवंत फोन सुनकर नीचे पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। तब तक आरोपियों ने बाइक सवार अन्य साथियों को वहां बुला लिया। जो लाठी, डंडे और पिस्टल से लैस होकर आए। आरोपियों ने आते ही जान से मारने के इरादे से हमला किया। हमला करते हुए होटल के अंदर तक ले गए आरोपियों ने हेमवंत के थप्पड़ मारा और सोने की चेन तोड़कर लूटने की कोशिश की। आरोपी होटल के अधिकारी व कर्मी को पीटते हुए अंदर तक ले गए।आरोपियों से डरकर होटल स्टाफ ने बेसमेंट में छुपकर अपनी जान बचाई। हेमवंत का कहना है कि आरोपियों ने खुद को स्थानीय गुंडा बताकर होटल बंद करने की धमकी दी और कार में सवार होकर भाग गए। होटल मालिक व उनका स्टाफ इस घटना से भयभीत है। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामला रफा-दफा करने के लिए भाजपा नेता ने की कॉल केस दर्ज होने के बाद एक भाजपा नेता ने होटल मालिक को कॉल कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया। होटल मालिक का कहना है कि उन्हें आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि हमलावर इसी तरह अन्य लोगों से भी रौब गालिब करने के लिए दबंगई दिखाते हैं। इसलिए वह हर हाल में आरोपियों पर कार्रवाई कराएंगे। वैैध हिरासत में रखने की याचिका दायर अधिवक्ता वीरेंद्र नागर ने बताया कि इटेड़ा गांव निवासी रविंद्र ने होटल में हमले के मामले में न्यायालय में याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बिसरख कोतवाली पुलिस ने रविंदर के पिता रमेश यादव को अवैध हिरासत में लिया है। रविंद्र की याचिका पर न्यायालय ने बिसरख पुलिस ने मामले में तीन अक्तूबर को रिपोर्ट तलब की है।इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।