राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, पिछले साल की तुलना में दो हजार से अधिक मामले आए सामने
दिल्ली-एनसीआर
राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। गत वर्ष की तुलना में दो हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इस माह में गत वर्षों की अपेक्षा सबसे अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं। राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। गत वर्ष की तुलना में दो हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इस माह में गत वर्षों की अपेक्षा सबसे अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं। हालांकि, पीड़ितों की संख्या के मामले में एमसीडी ने खुलासा नहीं किया है। एमसीडी ने मंगलवार को सदन की बैठक में अल्पकालिक चर्चा के लिए पूछे गए प्रश्नों के जवाब में कहा कि इस वर्ष अब तक डेंगू के 3013 मामले सामने आ चुके हैं और एक मरीज मौत हुई है, जबकि गत वर्ष 20 सितंबर तक डेंगू के 937 मामले सामने आए थे और एक भी मृत्यु नहीं हुई थी। चार वर्षों में सबसे ज्यादा मामले इसी माह दर्ज हुए हैं। जी-20 के कारण डेंगू की रिपोर्ट जारी नहीं की: गोयल नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर डेंगू की रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी, क्योंकि डेंगू के मामलों के कारण दिल्ली की पूरे विश्व में छवि खराब हो सकती थी। वहीं, विदेशी मेहमानों के मन में डर पैदा होने की आशंका थी। उन्होंने यह खुलासा डेंगू के प्रकोप पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह की ओर से प्रति माह रिपोर्ट जारी नहीं करने के सवाल पर किया। राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी डेंगू के मामलों को छुपाने के लिए रिपोर्ट जारी नहीं कर रही है।