भारत ड्रोन शक्ति: भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ C-295 विमान, रक्षा मंत्री ने स्वातिक बनाकर सौंपी चाभी
दिल्ली-एनसीआर
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो जारी हो चुका है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस शो का उद्घाटन किया है। यह शो भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 का आज यानी 25 और कल 26 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी हिंडन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद वीके सिंह भी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी-295 मेगावाट परिवहन विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल किया। वहीं, भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम को देखने के लविए मेक्सिको और अन्य देशों के सैन्य अधिकारी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित भारत ड्रोन शक्ति 2023 में सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, आग दमन ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन, लोटरिंह मूनिशन सिस्टम का प्रदर्शन, ड्रोन समूह और काउंटर ड्रोन के साथ-साथ 75 से अधिक ड्रोन स्टार्टअप और कारपोरेट्स शामिल हुए। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सहित शीर्ष सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेरण समारोह किया गया। भारत में ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र का दोहन करने के लिए भारतीय वायुसेना ने देश की ड्रोन क्षमताओं में अपना विश्वास दिखाते हुए मेहर बाबार स्वार्म ड्रोन प्रतियोगिता शुरू की। धूल प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सचिवालय में सरकारी और प्राइवेट कंस्ट्रक्शन एजेंसियों के साथ गोपाल राय ने बैठक की। निर्माण कार्यो में जुटीं सभी एजेंसियों को 14 सूत्रीय गाइडलाइंस पालन करने के निर्देश दिए गए। राजनाथ सिंह ने स्वस्तिक चिन्ह बनाकर C-295 की चाभी भारतीय वायसेना को सौंपी।