पुलिस ने महिलाओं को टैम्पू में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले गिरोह के सात शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार।
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डीएवी फ्लाईओवर के नीचे से महिलाओं को टैम्पू में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले चार अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।, अमित पुत्र रामकरन उर्फ मुकेश निवासी जलालपुर थाना खरखौदा मेरठ (हालपता गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर)।, गौरव पुत्र राजेन्द्र निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।,वंश उर्फ टेढा पुत्र राजेन्द्र निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर व तीन अभियुक्ता रीना पत्नी अमित निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।, पारो उर्फ धोनी पुत्री राजेन्द्र निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।, राखी पत्नी स्व0 वकील हाल निवासी PAC नाले पर किराये का मकान थाना लोहियानगर जनपद मेरठ।, को चोरी किये गये आभूषण, नकदी व नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर ने अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वे जगह-जगह घूमकर डेरा डालकर रहते हैं तथा टैम्पू लेकर घूमते रहते हैं व जहां भी बैग लिए हुए अकेली महिला चलती हुई मिलती है उसे टैम्पू में बैठा लेते हैं और धोखे से उसके बैग से सामान,पैसे चोरी कर लेते हैं व कुछ महिलाओं को जादू टोने का भय दिखाकर भी ठगी करते हैं तथा इससे जो भी सामान,पैसे मिलते है उसे हम आपस में बांट लेते हैं।